नारायणपुरः अबूझमाड़ में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. गंभीर रुप से घायल एक जवान को रायपुर रेफर किया गया है. ओरछा के बटुमपारा इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था. वहीं सड़क निर्माण के समय आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए.
नारायणपुरः IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल, इलाज जारी - Two soldiers injured in IED blast
मंगलावर सुबह ओरछा से रोड ओपनिंग के लिए जवान निकले थे. वहीं नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए. घायलों का उपचार जारी है. सड़क निर्माण कार्य में जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था.
आईईडी के चपेट में आने से दो जवान घायल
पढ़ें-बीजापुरः सुरक्षा बल को छति पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था IED बम
घटना स्थल पर बढाई गई सर्चिंग
रोड सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सीरियल प्रेशर आईडी प्लांट किया था. प्रेशर आईडी से रोड ओपनिंग पुलिस पार्टी को ज्यादा नुकसान होने की संभावना हो सकती थी. जवानों की सतर्कता के चलते नक्सल बाड़ी घटना को अंजाम देने में विफल रहे. जिसके बाद से क्षेत्र में सर्चिंग लगातार जारी है.