छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने की पुष्टि - Naxalites arrested by police

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि नक्‍सलियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम जारी है. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

two-naxalites-arrested-in-narayanpur
नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:08 PM IST

नारायणपुर: ग्राम भट्टबेड़ा और छोटे टोण्डेबेड़ा में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. (two Naxalites arrested ) दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने कई बड़े खुलासे भी किए हैं. जिससे भविष्य में गिरफ्तारी और बढ़ सकती है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है. (Naxalites arrested in Narayanpur )

नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस पर कर चुके हैं हमला

गिरफ्तार नक्सलियों में रंजित पोयाम और मंगतू राम कुमेटी शामिल है. रंजित पोयाम भट्टबेड़ा मिलिशिया डिप्टी कमांडर और मंगतू राम कुमेटी भट्टबेड़ा मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन के साथ काम कर रहे थे. दोनों ने पूछताछ में थाना ओरछा इलाके में 1 जून को ग्राम डेंगलपुट्टी पारा गोमागाल के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में गई पुलिस पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है. शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

इस साल 82 नक्सली किए गए गिरफ्तार: नीरज चंद्राकर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि नक्‍सलियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम जारी है. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. जिसमें दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. साल 2021 में अब तक 82 विभिन्न नक्सली संगठनों में सक्रिय रहे नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (82 naxalites arrested ) जो एक बड़ी सफलता है. लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) जारी है. गिरफ्तार नक्सलियों के पूछताछ में कई नामजद और वारंट आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. आने वाले दिनों में नक्सलियों की गिरफ्तारी में और तेजी आएगी.

नारायणपुर में कलेक्टर और एसपी के समक्ष 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंच रहा प्रशासन

छत्तीसगढ़ के वनांचल में बसे कई गांव नक्सल प्रभावित हैं. जहां शासन-प्रशासन की योजनाएं भी नहीं पहुंचती है. लेकिन नारायणपुर के ऐसे इलाकों में लगातार प्रशासन पहुंचने का प्रयास कर रहा है. ताकि नक्सलियों की पकड़ को कमजोर किया जा सके. 14 जून को आजादी के 74 साल बाद पहली बार नक्सल प्रभावित ग्राम बेचा में जिला और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंचे. जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. नारायणपुर पुलिस Narayanpur Police की पहल पर पहली बार 'कम्युनिटी पुलिसिंग' कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

Last Updated : Jun 18, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details