नारायणपुर: लॉकडाउन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारायणपुर के छोटेडोंगर पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों से भरी बस को उड़ाने की वारदात में शामिल थे. इससे पहले भी इस केस में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
DRG की बस को उड़ाने की वारदात में शामिल रहे 2 और नक्सली गिरफ्तार नारायणपुर में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत थाना छोटेडोंगर से जिला बल और डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए ब्रेहबेड़ा की ओर रवाना हुई थी. जहां घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.
नारायणपुर में DRG की बस को उड़ाने की वारदात में शामिल रहे 3 नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम-
- जगनू उर्फ बाला, उम्र 35 वर्ष, छोटेडोंगर ब्रेहबेड़ा मिलिशिया सदस्य
- गांडा राम उर्फ चैतु, उम्र 45 वर्ष, छोटेडोंगर ब्रेहबेड़ा मिलिशिया सदस्य
23 मार्च 2021 को नारायणपुर जिले के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के कड़ेनार गांव के पास मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को विस्फोट कर उड़ा दिया था. जिसमें नारायणपुर के पुलिस विभाग का बस चालक और DRG के 4 जवान इस घटना में शहीद हुए थे. 22 जवान घायल हुए थे.