नारायणपुर: प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए. मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां कर्मचारी मंगलवार को खोडगांव अंजरेल कैंप के पास पाइप लाइन सुधारने का कार्य कर रहे थे. सुबह नक्सलियों द्वारा पंप हॉउस में तोड़फोड़ की गई थी और नक्सलियों ने वहां पर प्रेशर आईईडी लगाई थी. उसी सुधार कार्य के दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से कर्मचारी घायल हो गए. दोनों कर्मचारियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. जहां दोनों ही कर्मचारियों का इलाज चल रहा है.
एक नजर बीते दिनों जवानों ने कहां-कहां IED डिफ्यूज किया
- 15 DEC: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के होनहेड़ में जवानों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने 15 और 20 किलो के दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया. नक्सलियों ने डामर रोड के लगभग 10 फीट नीचे सुरंग बनाकर IED लगाया था, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया गया. घटनास्थल से 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के 2 टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर और 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किये गये.
- 9 DEC: कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैम्प के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए थे. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ था. ब्लास्ट में सभी जवान सुरक्षित थे.
- 15 NOV: कांकेर के ही दुर्गूकोंदल के बीएसएफ कैंप में आईईडी मिला था. सुरक्षाबलों के जवानों ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.
- 30 SEP: बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई थी.
- 27 SEP: राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा के हाथीझोला में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 10 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.
- 19 SEP: धमतरी में जवानों ने 5 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.
धमतरी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आईईडी मिलने के बाद किया निष्क्रिय
IED नक्सलियों का बड़ा हथियार