नारायणपुर: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान को पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस उप पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव सहित अन्य जवानों ने श्रद्धांजलि दी है.
बताते हैं, डीआजी के जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे. कदेर के जंगलों में एंबुश लगाकर नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. जवानों ने तत्काल मोर्चा सभांलते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान संतु राम वड्डे घायल हो गया. जवान के जांघ और कमर के हिस्से में गोली लगने के कारण ज्यादा खून बहने लगा. जिसके कारण जवान ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. वहीं दो और जवानों को मामूली चोटें आई है, जिनका इलाज जारी रहा है.
4 से 5 नक्सली के मारे जाने की खबर
इस मुठभेड़ में करीब 4 से 5 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है और कई नक्सलियों के घायल होने की बात सामने आ रही है. बताते हैं, नक्सली अपने साथियों के शव को अपने साथ ले गए हैं, लेकिन मुठभेड़ वाली जगह खून के धब्बे देखे गए हैं. पुलिस पार्टी अभी भी एरिया की सर्चिंग कर रही है. सर्चिंग में नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.
सितंबर और अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियां
20 सितंबर: कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने 5 IED लगाये थे, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया था.
28 सितंबर: बीजापुर के गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें एक नक्सली मारा गया था.