छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आदिवासियों का आंदोलन: अधिकारियों के साथ हो सकती है बैठक, नतीजा नहीं निकला तो आमदई जाएंगे ग्रामीण - आमदई खदान

नारायणपुर में अपनी मांगों को लेकर ओरछा मार्ग पर आदिवासियों का आंदोलन जारी है. एसपी और कलेक्टर धरनास्थल पर पहुंच सकते हैं. ग्रामीण रैली में शामिल होने आज भी सैंकड़ों की संख्या में मौजूद हैं. आज नतीजा नहीं निकला, तो आदिवासी आमदई खदान की ओर रुख करेंगे.

tribals continue their protest in orcha narayanpur
ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों का चक्काजाम तीसरे दिन भी जारी

By

Published : Dec 5, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 12:55 PM IST

नारायणपुर: अपनी मांगों को लेकर ओरछा मार्ग पर आदिवासियों का आंदोलन जारी है. रास्ते पर बैठे हुए ग्रामीणों को दो दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. एक तरफ जहां आदिवासियों से बस्तर आईजी ने शांति की अपील की थी, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस कैंप का विरोध किए जाने पर सवाल उठाए हैं. सीएम ने कहा कि, 'आप जानते हैं कि पुलिस कैंप का विरोध कौन करता है ?'

आदिवासियों का आंदोलन जारी

ग्रामीणों की मांग है कि आमदाई खदान को लीज पर न दिया जाए. वे पुलिस कैंप खोले जाने के विरोध में हैं. इसके अलावा वो 6 ग्रामीणों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. धौड़ाई, छोटे डोंगर समेत सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों ने पत्थर और झाड़ियों से रास्ता बंद कर चक्काजाम किया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे डटे रहेंगे. तेज ठंड के बाद भी ग्रामीण डटे हुए हैं.

राशन लेकर आए ग्रामीण

पढ़ें: आंदोलन कर रहे आदिवासियों पर सीएम ने उठाए सवाल, 'पुलिस कैंप का विरोध कौन करता है ?'

जानकारी मिल रही है कि एसपी और कलेक्टर आंदोलन स्थल पर पहुचेंगे. ग्रामीण रैली में शामिल होने आज भी सैंकड़ों की संख्या में मौजूद हैं. आज नतीजा नहीं निकला, तो आदिवासी आमदई खदान की ओर रुख करेंगे. आमदई में ही आदिवासियों के पत्थर लगाकर आंदोलन करने की जानकारी मिल रही है. वहीं रैली में शामिल समाज प्रमुखों का कहना है ये आंदोलन 17 दिसम्बर तक जारी रहेगा. आज भी इस मार्ग में आवागमन पुरी तरह बाधित है.

आंदोलन को पूरे हुए दो दिन

पढ़ें:नारायणपुर: आंदोलन कर रहे आदिवासियों से शांति की अपील, मांगों पर ग्रामीणों के साथ हो सकती है बैठक

गुरुवार को आंदोलन कर रहे आदिवासियों से तहसीलदार आशुतोष शर्मा बात करने पहुंचे. उन्होंने आदिवासियों से लिखित में समस्या मांगी और हल करने का आश्वासन दिया. साथ ही तहसीलदार ने कहा कि 10 लोग जाकर जिला मुख्यालय बात कर सकते हैं. इस पर आदिवासियों ने जवाब दिया कि 10 लोग नहीं, जाना होगा तो सभी जाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि वे अधिकारियों को लिखकर थक गए हैं. यहां जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद या मंत्री आएंगे तभी बात बनेगी. आदिवासी नेता अरविंद नेताम भी आदिवासियों से गुरुवार को मिले.

Last Updated : Dec 5, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details