छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मकान के पट्टे की मांग कर रहे नगरवासी, SDM ने दिया आश्वासन

नारायणपुर में 30 से 40 साल से रह रहे लोगों को पट्टा नहीं मिल रहा था, जिसके बाद थक हार कर ग्रामीणों ने नारायणपुर कलेक्टर से गुहार लगाई.

ग्रामीणों ने पट्टा को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

By

Published : Jul 23, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:00 PM IST

नारायणपुर: जिले के ग्रामीण मकान का पट्टा नहीं मिलने से इन दिनों खासा परेशान नजर आ रहे हैं. 30 से 40 साल से रह रहे लोग लंबे समय से मकान के पट्टे का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें पट्टा नहीं दिया, जिससे थक हारकर ग्रामीणों ने नारायणपुर कलेक्ट्रेट में जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई.

ग्रामीणों ने पट्टा को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

बता दें कि जिला मुख्यालय में कई परिवार ऐसे हैं, जो नारायणपुर में रहते हुए घर बनाएं और उस घर में लगभग 40 साल से रह रहे हैं, जिनका भूमि पट्टा नहीं होने के कारण परेशान हैं. इनको महकमे के अधिकारी आए दिन भूमि का पट्टा नहीं होने से परेशान करते रहते हैं. इसी परेशानी को लेकर नगर के 6 और 7 नंबर के निवासी नारायणपुर के कलेक्ट्रेट में आकर एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सौंपा और जमीन का पट्टा देने की मांग की.

एसडीएम भूपेंद्र ने कहा पट्टा देने की बात
वहीं नारायणपुर के एसडीएम भूपेंद्र साहू ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों के पास मकान का पट्टा नहीं है, उनको जांच के बाद मकानों का पट्टा दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details