छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है.जिले में 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.

Total Lockdown in Narayanpur
नारायणपुर में लॉकडाउन नारायणपुर में लॉकडाउन

By

Published : Apr 19, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 6:38 PM IST

नारायणपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. नारायणपुर जिले में 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.

नारायणपुर जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

पेट्रोल पंप से सिर्फ सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वालों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा. विशेष परिस्थिति में ऐसे वाहनों को भी पेट्रोल दिया जाएगा जो छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा होगा.

नारायणपुर में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. इस दौरान मेडिकल दुकानों को भी निर्धारित समय पर ही खोलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्टयन स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.

राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडे ने गीत गाकर कोरोना संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाया

चेक प्वांइट बनाकर चेकिंग जारी

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों में चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां कोरोना टेस्ट किया जाएगा. जिले में लॉकडाउन के दौरान बिना अधिकृत और बिना कोई वजह के घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

नियमों का पालन करने की अपील-

  • वर्तमान में पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
  • लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.
  • जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी.
  • इमरजेंसी सेवाओं में मेडिकल सेवाएं और दूध पार्लर खुले रहेंगे.
  • हॉकर द्वारा समाचार पत्रों का वितरण सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक किया जा सकेगा.
  • एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी टेलिफोनिक या ऑनलाइन आर्डर लेंगे.
  • ग्राहकों को सिलेंडर की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों के लिए पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.
Last Updated : Apr 19, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details