नारायणपुर : जिले के ओरछा मार्ग पर माडीन नदी में तीन महिलाएं तेज बहाव में बह गई है. सर्च ऑपरेशन में एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है वहीं दो महिलाओं की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि ओरछा मार्ग पर आमदाई घाटी के पास तीन ग्रामीण महिलाएं नदी पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महिलाएं पानी के तेज बहाव में बह गई.
मामले की सूचना मिलते ही धनोरा पुलिस और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस दौरान एक महिला का शव बरामद किया गया है, वहीं दो अन्य महिलाओं की तलाश जारी है, तीनों महिलाएं झारा गांव की रहने वाली बताई जा रही है.