नारायणपुर :नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र में BSF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्चिंग के दौरान जवानों ने जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार नक्सलियो के पास से 2 भरमार बंदूक बरामद की गई हैं.
नक्सलियों से बरामद हथियार. दरअसल, कांकेर जिले के रावघाट थाना क्षेत्र से BSF की पार्टी सर्चिंग के लिए निकली थी, इसी दौरान जंगल में जवानों को देख 3 लोग भागने लगे, जिन्हें जवानों ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया.
नक्सली होने का किया खुलासा
तीनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद जवानों ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें तीनों ने नक्सल गतिविधियों में शामिल होने और खुद के नक्सली होने का खुलासा किया, जिसके बाद जवानों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
नारायणपुर पुलिस को सौंपा जाएगा नक्सली
गिरफ्त में आए तीनों नक्सलियों के नाम राजेंद्र उसेंडी, राकेश उसेंडी और राजूराम हैं. नारायणपुर थाना क्षेत्र का मामला होने के चलते BSF के द्वारा नक्सलियों को नारायणपुर पुलिस को सौंपा जाएगा, जिसके बाद गिरफ्तार नक्सली किन-किन वारदातों में शामिल रहे हैं इसका खुलासा हो सकेगा.