नारायणपुरःगोंडवाना समाज समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने परिसीमन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. समाज के लोगों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन करने पहुंचे समाज के लोगों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि शासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे सरकार के खिलाफ आदोलन करेंगे.
समाज में बैठक कर बनाई रणनीति
प्रदर्शन करने पहुंचे गोंडवाना के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित की है. बैठक में समाज के लोगों को हो रही समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने की बात कही गई है. जिसके बाद गोंडवाना समाज के ने जिले में पांचवीं अनुसूची और राज्य में पेसा कानून लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों को नारायणपुर जिला में धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा है. शासन-प्रशासन के उदासीन रवैया के वजह से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा. जिससे ग्रामीण जनता में असंतोष की स्थिति बनी हुई है.