छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की तर्ज पर बने रैप सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम - कोरोना वायरस

कोविड-19 को लेकर लोग अपने-अपने अंदाज में जागरूकता फैला रहे हैं. नारायणपुर वॉलंटियर्स की टीम ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों को बताते हुए रैप सॉन्ग तैयार किया है, जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं.

Corona Hip Hop Song
कोरोना हिप हॉप सॉन्ग

By

Published : May 1, 2020, 12:35 PM IST

नारायणपुर: कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपने-अपने स्तर पर जुटा हुआ है. इस लॉकडाउन में कई लोगों की प्रतिभा भी उभरकर सामने आई है. कई लोग अपने हुनर से इस बीमारी के प्रति दूसरों को जागरूक कर रहे हैं. नारायणपुर वॉलंटियर्स की टीम भी अपने अलग अंदाज में लोगों को जागरूक कर रही है. वॉलंटियर्स टीम रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है. यह रैप सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चित है. ग्रुप के पांच सदस्यों ने 15 दिन की मशक्कत के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए गाना तैयार कर यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है.

रैप सॉन्ग से लोगों को कर रहे जागरूक

आधुनिक तकनीक से दूर नक्सल प्रभावित जिले के युवाओं ने घर को ही स्टूडियो बनाकर देकर देसी जुगाड़ से गाने को रिकॉर्ड किया है. आर्टिस्ट अजय सरकार ने इस रैप सॉन्ग को आवाज दी है. साथ ही महाविद्यालय के छात्र विशाल भद्र, अजय पाल, संजय कुलदीप शेखावत और अनीश विश्वास ने प्रस्तुति दी है. इस रैप सॉन्ग की लोग जी खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

कोविड-19 जागरूकता रैप सॉन्ग

कलाकार अजय सरकार ने बताया कि महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के संकट से निकलने के लिए पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारियों के साथ देशभर के लोग अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए रैप सॉन्ग के जरिए वायरस के दुष्प्रभाव को बताते हुए संक्रमण से बचने की अपील की है.

SPECIAL: संगीत के छात्रों ने कोरोना के खिलाफ छेड़ी तान, आप भी सुनिए

लोगों से मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

आरआई दीपक साव और माड़ रक्षा समिति के शशांक तिवारी ने गीत के बीच में संदेश दिया है. इससे पहले युवाओं ने अबूझमाड़ पीस मैराथन के दौरान भी थीम सॉन्ग तैयार किया था, जिसे लोगों से खूब सराहना मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details