नारायणपुर: कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपने-अपने स्तर पर जुटा हुआ है. इस लॉकडाउन में कई लोगों की प्रतिभा भी उभरकर सामने आई है. कई लोग अपने हुनर से इस बीमारी के प्रति दूसरों को जागरूक कर रहे हैं. नारायणपुर वॉलंटियर्स की टीम भी अपने अलग अंदाज में लोगों को जागरूक कर रही है. वॉलंटियर्स टीम रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है. यह रैप सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चित है. ग्रुप के पांच सदस्यों ने 15 दिन की मशक्कत के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए गाना तैयार कर यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है.
आधुनिक तकनीक से दूर नक्सल प्रभावित जिले के युवाओं ने घर को ही स्टूडियो बनाकर देकर देसी जुगाड़ से गाने को रिकॉर्ड किया है. आर्टिस्ट अजय सरकार ने इस रैप सॉन्ग को आवाज दी है. साथ ही महाविद्यालय के छात्र विशाल भद्र, अजय पाल, संजय कुलदीप शेखावत और अनीश विश्वास ने प्रस्तुति दी है. इस रैप सॉन्ग की लोग जी खोलकर तारीफ कर रहे हैं.
कोविड-19 जागरूकता रैप सॉन्ग