छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर के कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मैनेजर की दर्दनाक मौत - छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आग

नारायणपुर के कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के बाद बचाव दल को सेंटर के अंदर से मैनेजर का कंकाल मिला है, जिससे क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई है. मृतक खैरागढ़ का बताया जा रहा है.

fire in narayanpur
नारायणपुर में आग

By

Published : Apr 12, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 9:05 PM IST

नारायणपुर: नारायणपुर नगर स्थित मानसरोवर कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस भयावह आग से लाखों का समान जलकर खाक हो गया. हालांकि घटना में दुकान के मैनेजर की जलकर मौत हो गई.आग पर काबू पाने के बाद बचाव दल को सेंटर के अंदर से मैनेजर का कंकाल मिला है, जिससे क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई है. मृतक खैरागढ़ का बताया जा रहा है.

नारायणपुर के कपड़ा दुकान में आग

यह भी पढ़ें: धरसींवा में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, निजी संयंत्र प्रबंधन पर लगा आरोप

मानसरोवर कपड़ा दुकान में भीषण आग: नारायणपुर जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित मानसरोवर कपड़ा दुकान में आज मंगलवार को भीषण आग लगने की वजह से शॉपिंग सेंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग को बुझाने के लिए एक फायर बिग्रेड कोण्डागांव से मांगाया गया. करीब 5 घंटे की रेस्क्यू के बाद आग को बुझा पाने में टीम सफल हुई. हादसे में मैनेजर जैनेन्द्र जैन निवासी का कंकाल बरामद किया गया है. आगजनी में लगभग 5 करोड़ के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

घटनास्थल पर पहुंचे नारायणपुर कलेक्टर और एसपी:घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर जिले के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचा. इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए मुख्य मार्ग को बंद कर मार्ग को डायवर्ट किया गया.

बता दें कि पुलिस के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग इतना बढ़ गया कि समय रहते काबू पाना मुश्किल हो गया. फायर बिग्रेड वाहन समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण भयंकर आग की लपटों को काबू में करना मुश्किल हो गया. दुकान में काम करने वाले लगभग 70 कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. काफी जद्दोजहद के बाद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया.

Last Updated : Apr 12, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details