नारायणपुर:नारायणपुर जिले में तेंदूपत्ता संघ के तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ये आंदोलनकारी प्रदेश सरकार से नाराज हैं. इनका आरोप है कि कांग्रेस की सरकार बनने से पहले चुनावी घोषणा पत्र में हर फड़मुंशी को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई. इसी के विरोध में पिछले तीन दिनों से तेंदूपत्ता संघ के कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे थे. बुधवार को फड़मुंशियों ने अपना आंदोलन खत्म किया. उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए किया प्रदर्शन:17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक धरना स्थल बखरूपारा में तेंदूपत्ता संघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सरकार को अपने किए वादे को याद दिलाने के लिए फड़ मुंशी धरने पर बैठे. आंदोलनकारी फड़ मुंशियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले चुनावी घोषणा पत्र में प्रत्येक फड़मुंशी को एक हजार रुपया प्रतिमाह देने वादा किया गया था. सत्ता में आते ही सरकार ये वादा भूल गई. तेंदूपत्ता संध ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.