नारायणपुर:पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मावा नारायणपुर और युवा नारायणपुर कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम में अंदरूनी गांव के युवाओं को विकास की गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है. जिले के 10-10 गांव के युवाओं को अलग-अलग समूह से जोड़ा जा रहा है. युवाओं को विकासकार्यों की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है. इसके तहत अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 का प्रचार-प्रसार ग्रामीण इलाकों में करने की अपील की जा रही है.
युवा नारायणपुर कार्यक्रम की शुरुआत अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए निकाली गई रैली
नारायणपुर में आगामी 27 फरवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए स्वच्छ भारत की थीम पर दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले 12 फरवरी को दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कलेक्टोरेट परिसर में टी शर्ट और मेडल वितरण का आयोजन भी रखा गया था. अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के स्टार प्रचारक दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया.
युवा नारायणपुर कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्ग: यातायात पुलिस ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन
प्रथम विजेता को 5001 रुपये का इनाम
दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता में देवगांव पोटाकेबिन की यमुना नेताम और स्वच्छ भारत की थीम पर पेंटिंग बनाई गई थी. प्रथम स्थान स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय नारायणपुर के हुमन राज को मिला. जबकि अबूझमाड़िया संस्कृति पर तैयार की गई पेंटिंग के तहत दूसरा स्थान मिला. अध्यापक स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के एके मेनन की थीम पर तैयार की गई पेंटिग को तीसरा स्थान मिला है. प्रथम विजेता को 5001 रुपये, दूसरा पुरस्कार 3001 रुपये और तीसरा पुरस्कार 2001 रुपये नकद वितरण किया गया. इसमें शील्ड और प्रमाण पत्र भी शामिल है.
नारायणपुर कार्यक्रम दीवार पेंटिंग का आयोजन कानागांव के युवाओं को क्रिकेट किट दिया गया
कार्यक्रम में कुमारी लक्ष्मी निषाद समूह, संजय कुमार पोटाई समूह, स्मिता देवांगन समूह, अंवेश चंद्राकर समूह, अंशु पांडेय समूह, रिया मंडल समूह, रामला देवांगन समूह और प्रिंस मंडल समूह को किट बांटे गए.