नारायणपुर: शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नारायणपुर के DELED के प्रथम वर्ष के छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जनरल प्रमोशन देने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कोविड 19 की वजह से DELED की क्लासेस नहीं लग पाई है, इसके अलावा सेकेंड ईयर के छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया गया है. लेकिन फर्स्ट ईयर के छात्रों का कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है. जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है.
DELED फर्स्ट ईयर के छात्रों ने की जनरल प्रमोशन की मांग एग्जाम डेट आने के बाद छात्रों की नींद उड़ी
जिले में DELED प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होने वाली है. इसके लिए टाइम टेबल भी जारी हो गया है. परीक्षा की डेट जारी होते ही छात्रों की नींद उड़ गई है. दरअसल प्रथम वर्ष के छात्र जनरल प्रमोशन की आस में बैठे थे.छात्रों ने सेंकेंड ईयर की पढ़ाई भी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक परीक्षा शेड्यूल जारी होने के बाद छात्रों की परेशानी बढ़ गई है.
जनरल प्रमोशन की मांग
छात्र प्रीतम बघेल ने बताया कि असाइनमेंट लगभग पूरा कर लिया है. अचानक परीक्षा लिए जाने का पूरे छात्राओं ने विरोध कर जनरल प्रमोशन के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है द्वितीय वर्ष की पढ़ाई का भी अधिकांश समय व्यतीत हो चुका है, ऐसे में यदि प्रथम वर्ष की परीक्षा ली जाती है तो परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई भी प्रभावित होगी.
असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन की मांग
छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने असाइमेंट जमा कर दिए है, जिससे उसके आधार पर छात्रों ने जनरल प्रमोशन देने की मांग की है. छात्रों ने बताया कि बोर्ड के पूरक परीक्षार्थियों के साथ-साथ DELED की परीक्षा भी होगी. परीक्षा को लेकर ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में तैयारी करने के लिए समय भी नहीं बचा है. सभी छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जनरल प्रमोशन देने की मांग की.