नारायपुर में छात्र शक्ति संगम सम्मेलन नारायणपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर की ओर से छात्र शक्ति संगम जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व बस्तर कमिश्नर श्री गणेश शंकर मिश्रा, अभाविप के प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जिसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी पवन सुराना नगर के गणमान्य नागरिक और हजारों की संख्या में जिलेभर के विद्यार्थियों का जनसैलाब छात्र तरुणाई के रूप में उपस्थित थे.
जिला मुख्यालय के क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में छात्र शक्ति संगम जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गणेश शंकर मिश्रा ने विद्यार्थियों को शिक्षा से स्वावलंबन और व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया. करियर मार्गदर्शन को लेकर विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने वर्तमान शिक्षा के परिदृश्य पर स्टूडेंट्स को गाइडेंस दिया.
यह भी पढ़ें:Raipur Congress national convention: कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन का चुनाव पर पड़ेगा प्रभाव: मोहन मरकाम
वर्तमान शिक्षा की समस्या और उसके समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में किए जा रहे प्रयास को अपने भाषण में विद्यार्थियों के लिए संदेश दिया. प्रास्ताविक सत्र में नारायणपुर की शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य पर भ्रष्टाचार और व्यापारीकरण के संघर्ष के लिए विद्यार्थी परिषद ने प्रस्ताव पारित किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर मां मावली की पावन धरा नारायणपुर के अबूझमाड़ में छात्र शक्ति के उत्साह को मजबूत करने के लिए जिले में पहली बार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के हजारों छात्र और छात्राएं शामिल हुए.
एबीपी ने निकाली भव्य शोभायात्रा:विद्यार्थी परिषद ने अमृत महोत्सव का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम स्थल से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा के दौरान भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारों की गूंज नगर के गणमान्य नागरिक और प्रत्येक व्यक्ति के लिए हर्ष, उत्साह का वातावरण बना.