छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: पार्षद ने संभाली कमान, गली-मोहल्लोंं को कराया सैनिटाइज - Narayanpur municipality

नारायणपुर नगरपालिका की ओर से लगातार नगर में सब्जी मंडी, बाजार स्थल, गली-मोहल्लों को कलेक्ट्रेट परिसर नगर के हाट-बाजार लगने वाले स्थानों, गलियों आदि में सैनिटाइज किया जा रहा है. जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

नारायणपुर नगरपालिका
नारायणपुर नगरपालिका

By

Published : Apr 11, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 7:04 PM IST

नारायणपुर: कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. जिसके कारण नगरपालिका की ओर से लगातार नगर में सब्जी मंडी, बाजार स्थल, गली-मोहल्लों को कलेक्ट्रेट परिसर नगर के हाट-बाजार लगने वाले स्थानों, गलियों आदि में सैनिटाइज किया जा रहा है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही नगरपालिका नारायणपुर भी सतर्क है. जिसको लेकर सार्वजनिक स्थान वार्डों को संक्रमण से बचने के लिए सैंनेटाइजर का छिड़काव लगातार किया जा रहा है. इसके साथ ही मच्छर और कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए मच्छर मारने के लिए धुआं छोड़ा जा रहा है.

पार्षद ने संभाली कमान

बता दें कि, सैनीटाइजर से छिड़काव करने की कमान एक बार फिर पार्षद एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र ने संभाली है. ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर, बाजार स्थल, मंडी कॉन्प्लेक्स के बाद जिला हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, एटीएम सहित वार्डों में जाकर सैनीटाइजर का छिड़काव पार्षद की ओर किया गया.

स्वास्थ्य खराब होने पर डॉक्टर से करें संपर्क

पार्षद अमित भद्र का कहना है कि सफाई अभियान में सभी लोग सहयोग करें और अपने घरों के आसपास कूड़ा-कचरा और गंदगी इक्ट्ठी न होने दें. सभी जगहों पर सैनिटाइजर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं सतर्क रहे. जिन लोगों को बुखार,सर्दी खांसी या सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए. साथ ही, सोशल डिस्टेंट का पालन करें और मास्क का उपयोग करें.

Last Updated : Apr 11, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details