छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: अबूझमाड़ पहुंची सेवा संस्था, गांववालों को कोरोना से बचने के लिए किया जागरूक - awareness in aboojhmad

कोरोना वायरस को लेकर जिले की एक सामाजिक संस्था ने ग्रामीणों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. संस्था के सदस्य गांवों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के बारे में नाटक के जरिए जागरूक कर रहे हैं.

Awareness from Corona virus
नाटक के जरिए जागरूकता

By

Published : May 19, 2020, 1:12 PM IST

Updated : May 19, 2020, 5:38 PM IST

नारायणपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूकता को लेकर सामाजिक संस्थाएं लगातार प्रयास कर रही हैं. ऐसी ही एक संस्था अबूझमाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है.

कोरोना को लेकर जागरूकता

माड़ रक्षा सेवा संस्था के सदस्य जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सितापाल गांव पहुंचे. यहां वे ग्रामीणों को कोरोना के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता फैला रहे हैं. नाटक में लोगों को दुकानों से सामान खरीदते समय सामाजिक दूरी बनाए रखने की समझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही संस्था के सदस्य लगातार साबुन से हाथ धोना आदि के बारे में लोगों को बता रहे हैं.

ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

सफाई का रखें ध्यान

नाटक में सदस्यों ने ये भी बताया कि ज्यादातर लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंनसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसका खमियाजा सभी को भुगतना पड़ता है. ग्रामीणों को सार्वजनिक जगहों पर न थूकने, साफ-सफाई रखने के साथ-साथ लगातार मास्क का करने की समझाइश दी जा रही है. वहीं जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने को भी कहा जा रहा है.

पढ़ें:हाट बाजार निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर, मासूम के नंगे पैरों को देख पहनाई चप्पल

गोंडी में कर रहे जागरूक

संस्था के सदस्य जब गांव के पास मरोली नदी पहुंचे तो देखा कि ग्रामीण नदी के किनारे एक साथ बैठकर मछली पकड़ रहे हैं. इसके बाद संस्था के सदस्यों ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया और लोगों को एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर बैठने को कहा. इस दौरान संस्था के सदस्य जो जानकारी दे रहे थे वो ज्यादातर ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रही थी. जिसके बाद गांव के पटेल ने वहां की क्षेत्रीय भाषा गोंडी में ग्रामीणों को समझाया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

जरूरी सावधानी बरतने की समझाइश

संस्था के सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे पहले हमें खुद जागरूक होना पड़ेगा. हमें खुद ही प्रयास करने होंगे. इसके लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें. साबुन और पानी से अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक धोएं. बिना धुले हाथों से अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें, घर पर रहें,. जो लोग बीमार हैं, उनके उनके संपर्क से बचें. खांसी या छींक आने पर मुंह और नाक पर रूमाल का उपयोग करें.

Last Updated : May 19, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details