नारायणपुर : सोमवार को नारायणपुर में एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई. इसे रोकने के लिए गई पुलिस पार्टी पर आदिवासियों ने हमला कर दिया. इस हमले में नारायणपुर एसपी के सिर में गंभीर चोट आई. एसपी सदानंद कुमार के सिर पर टांके भी लगाए गए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हालात खराब ना हो इसके लिए मंगलवार को नारायणपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.Uproar over conversion in Narayanpur
पत्थरबाजी कांड में गिरफ्तारी :पुलिस ने नारायणपुर की पत्थरबाजी घटना में आदिवासी नेता रुपसाय सलाम समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा है. वहीं धर्मान्तरण पर मचे बवाल मामले में बीजेपी ने 6 सदस्य जांच समिति गठित की है. इस समिति में पूर्व गृह मंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कवर, बीजेपी उपाध्यक्ष और विधायक शिवरतन शर्मा, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा शामिल है. जांच समिति का दल कुछ घंटों में नारायणपुर पहुंचेगा. समिति का दल घटना की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगा.
चप्पे चप्पे पर जवान तैनात:नारायणपुर में धर्मांतरण के आरोप में बवाल के बाद इलाके में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. सुरक्षा के लिहाज से शहर सहित आसपास के इलाके में बड़़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने कहा है कि '' अभी स्थिति सामान्य है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज की जा रही है. आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.''Situation tense police force deployed in Narayanpur
ये भी पढ़ें-नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल, हंगामा शांत कराने गए एसपी का सिर फूटा
क्यों बनी तनाव की स्थिति: रविवार को एड़का पंचायत के गोर्रा में आदिवासियों से मारपीट की गई. आदिवासियों ने ईसाई समुदाय के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया. इसके विरोध में आदिवासी समाज ने नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी. सोमवार को कलेक्टर अजीत और एसपी सदानंद ने आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की. इसी बीच आदिवासियों की आक्रोशित भीड़ ने समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसे रोकने के लिए पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिसमें एसपी के सिर पर गंभीर चोट आई है. SP Sadanand Kumar injured in stone pelting इस घटना के बाद से ही नारायणपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.