छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब अबूझमाड़ के झाड़ू से साफ होगी दिल्ली, महिलाओं को लाखों का मुनाफा

नारायणपुर की स्वसहायता समूह की महिलाएं फूल झाड़ू बनाकर बेच रही हैं और इससे लाखों रुपए कमा रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से राज्य के लघु वनोपज का संग्रहण कर उसका उचित मूल्य दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है.

Self help group women selling broom
झाड़ू बनाकर विक्रय करती स्वसहायता समूह की महिलाएं

By

Published : May 7, 2020, 6:39 PM IST

Updated : May 23, 2020, 4:17 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल विभिन्न लघु वनोपज के अकूत भंडार से परिपूर्ण हैं. सालों से दूरस्थ अंचलों में वनोपज संग्रहण और विक्रय ग्रामीणों की आय का प्रमुख स्रोत रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के मुताबिक, राज्य लघु वनोपज संघ लगातार इनका उचित मूल्य संग्राहकों को दिलवाने के लिए प्रयासरत है. संघ के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि नारायणपुर जैसे दूरस्थ अंचलों के ग्रामीण आज लघु वनोपज का न केवल उचित मूल्य प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से संग्रहित और प्रसंस्कृत वन उत्पादों की पहुंच और धमक आज देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है.

झाड़ू बनाकर विक्रय करती स्वसहायता समूह की महिलाएं

नारायणपुर के आदिवासी ग्रामीण परंपरागत रूप से फूलझाड़ू का निर्माण करते रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह की शासकीय सहायता और मार्गदर्शन के अभाव के कारण इन वन उत्पादों का उचित मूल्य उन्हें प्राप्त नहीं हो रहा था. पिछले साल राज्य लघु वनोपज संघ के निर्देश पर जिला यूनियन नारायणपुर ने ओरछा, अबूझमाड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम की तीन महिला स्वसहायता समूहों का चयन कच्चा माल (फूलझाड़ू घास) क्रय करने के लिया किया और उन्हें 5.25 लाख रुपए की चक्रीय राशि दी गई. समूह ने कच्चा माल खरीदकर नारायणपुर स्थित मां जगदम्बा स्वसहायता समूह को बेचकर 3.15 लाख रुपए की आय प्राप्त की.

झाड़ू बनाकर विक्रय करती स्वसहायता समूह की महिलाएं

झाड़ू विक्रय से स्वसहायता समूह को मिल रहा लाभ

मां जगदम्बा स्वसहायता समूह नारायणपुर में जिला यूनियन के भंडारण और प्रसंस्करण के लिए उपलब्ध कराए गए स्थान पर पाइप और केन झाड़ू का निर्माण किया जा रहा है. समूह के सदस्यों ने अब तक 86 हजार 460 झाड़ू का निर्माण किया है. स्थानीय बाजार में किया जा रहा विक्रय पर्याप्त नहीं होने के कारण राज्य लघु वनोपज संघ ने इसे बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराया है.

बेमेतरा विधायक ने मनरेगा के कामों का लिया जायजा, विकास कार्य किए स्वीकृत

इसके तहत नाफेड नई दिल्ली को 35 हजार झाड़ू का ऑर्डर मिला हुआ था. जिसकी पूर्ति संजीवनी मार्ट कांकेर के माध्यम से की गई है. इस तरह एकमुश्त 35 हजार झाड़ू जिसका विक्रय मूल्य 11.90 लाख रुपए है, इसकी बिक्री होने से समूह को 5.79 लाख रुपए का लाभ प्राप्त हुआ है. इस वजह से समूह के सदस्यों के चेहरे पर प्रसन्नता और उत्साह की चमक साफ देखी जा सकती है.

Last Updated : May 23, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details