नारायणपुर:नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीडीएस जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. ओरछा मार्ग पर धनोरा थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर दो अलग-अलग जगहों से 2 टिफिन बम बरामद किये गये हैं. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने पक्की सड़क के किनारे बम प्लांट किया था. शनिवार को आईटीबीपी और जिला पुलिस बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे. नारायणपुर के एसपी गिरजाशंकर जायसवाल (Narayanpur SP Girjashankar Jaiswal) ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें:नक्सलियों की बुकलेट में दावा, 20 सालों में मारे गए 4739 नक्सली, बड़े एंबुश का भी जिक्र
नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, दो आईईडी बरामद कर किये डिफ्यूज
नारायणपुर की बीडीएस टीम ने थाना धनोरा क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग 02 स्थानों पर आईईडी बम को रिकवर करते हुए उसे डिफ्यूज किया है. बीडीएस टीम ने नक्सलियों द्वारा प्लांटेड रीमोट आईईडी टिफिन बम को डिफ्यूज कर फोर्स को बड़ी क्षति से बचा लिया है. जिसके फलस्वरूप एसपी ने बीडीएस टीम को उनके उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए नगद इनाम की घोषणा की है. साथ ही रोड़ डिमायनिंग की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि आईईडी रिकवर कर फोर्स को बड़े खतरे से बचाया जा सके.
नक्सली विकास कार्यों की प्रगति को प्रभावित करने की नीयत से लगा रहे आईईडी
नारायणपुर के सर्वांगीण विकास की लक्ष्य को पूरा करने के लिये पुलिस, सशस्त्र बल और केन्द्रीय बलों को जवान सुरक्षा में तैनात होकर डटे हुए हैं. चूंकि नक्सली नहीं चाहते कि अबूझमाड़ सहित पूरे बस्तर का विकास हो. क्योंकि क्षेत्र की उन्नति के साथ ही उनका जनाधार भी कम हो रहा है. जिसके कारण नक्सली बौखलाहट में आईईडी प्लांट करते हैं और फोर्स को क्षति पहुंचाने की नीयत से हिट-एण्ड-रन के माध्यम से फोर्स को हानि पुहंचाते हैं. इसी के तहत नक्सली विकास कार्यों की प्रगति को प्रभावित करने तथा फोर्स को हानि पहुंचाने की नियत आईईडी प्लांट कर रहे हैं.
डिमाइनिंग अभियान जोरों पर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पिछले कुछ महीनों से जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर सर्चिंग अभियान चले रहे हैं. नक्सल गस्त और सर्चिंग के दौरान उनके साथ बीडीएस टीम भी साथ होती है. इसी के तहत कार्रवाई के दौरान बीडीएस टीम को यह सफलता मिली है.
एक नजर बीते दिनों जवानों ने कहां-कहां IED डिफ्यूज किया
- 15 DEC : कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के होनहेड़ में जवानों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने 15 और 20 किलो के दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया. नक्सलियों ने डामर रोड के लगभग 10 फीट नीचे सुरंग बनाकर IED लगाया था, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया गया. घटनास्थल से 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के 2 टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर और 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किये गये.
- 9 DEC : कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैम्प के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए थे. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ था. ब्लास्ट में सभी जवान सुरक्षित थे.
- 15 NOV : कांकेर के ही दुर्गूकोंदल के बीएसएफ कैंप में आईईडी मिला था. सुरक्षाबलों के जवानों ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.
- 30 SEP : बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई थी.
- 27 SEP : राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा के हाथीझोला में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 10 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.
- 19 SEP : धमतरी में जवानों ने 5 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.