नारायणपुर:कोरोना वायरस जैसी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए शासन-प्रशासन लगातार काम कर रहा है. लोगों से आगे आकर मदद करने की अपील की जा रही है. कई समाजसेवी संस्थाएं भी सामने आ रही हैं. इसी क्रम में आज विहंगम योग संस्थान ने जरूरतमंदों को शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर राशन का वितरण किया.
Lockdown: सद्गुरू सदाफल देव विहंगम योग संस्थान ने बढ़ाया मदद का हाथ - योग संस्थान ने जरूरतमंदों को राशन वितरण किया
कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए शासन-प्रशासन लगातार लोगों की मदद का प्रयास कर रहा है. शासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं से जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट जारी कर उनकी मदद की अपील कर रही है. इस कड़ी में सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान ने जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया.
सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान ने जरूरतमंदों, गरीबों और मजदूरों को 120 पैकेट सूखे राशन का वितरण किया. जिसमें दाल, चावल, आलू, हल्दी, मिर्च शामिल था. नगर पालिका परिषद् नारायणपुर ने ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें चिन्हित कर परिवारों की लिस्ट संस्थाओं को सौंपी है.
बता दें कि आज विहंगम योग संस्था ने जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, ऐसे जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन प्रदान किया. जिला प्रशासन ने भी जिले की हर ग्राम पंचायत में चावल और दाल उपलब्ध कराया है, जिसका वितरण जरूरतमंद गांववासियों को किया जा रहा है.