Narayanpur News: अधिकारियों की लापरवाही से कबाड़ में तब्दील रोड रोलर - जन सशक्तिकरण योजना
जिला मुख्यालय नारायणपुर के तेलसी डामर प्लांट के खुले मैदान में लाखों रुपयों का एक रोड रोलर कबाड़ में तब्दील हो रहा है. इस गाड़ी को कुछ महीने पहले नक्सलियों ने आगजनी कर जला दी थी. जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण ये गाड़ी लावारिस हालत में पड़ी हुई है. Road roller turned into junk
लापरवाही से कबाड़ में तब्दील रोड रोलर
By
Published : Jun 23, 2023, 1:21 PM IST
लापरवाही से कबाड़ में तब्दील रोड रोलर
नारायणपुर: जिला मुख्यालय नारायणपुर में लाखों रुपयों की रोड रोलर गाड़ी को कोई पूछने वाला नहीं है. तेलसी डामर प्लांट के खुले मैदान में ये रोड रोलर कई दिनों से पड़ा हुआ है. इस गाड़ी को कुछ महीने पहले नक्सलियों ने आगजनी कर जला दिया था. जिसके बाद से ही जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण यह मशीन लावारिस पड़ा हुआ है.
सड़क निर्माण के लिए खरीदे गये रोड रोलर: जनपद पंचायत नारायणपुर और ओरछा के ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण किया जाना था. जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा जन सशक्तिकरण योजना के तहत दो वायब्रो मैक्स रोलर की खरीदी की गई थी. लाखों रुपयों की लागत से दो वायब्रो मैक्स रोलर की खरीदी गई. जिसमें सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी मुरूम को दबाने के लिए रोड रोलर अन्य जगहों से किराया पर नहीं लेना पड़ा.
नक्सलियों द्वारा रोड रोलर में की गई थी आगजनी: इन वायब्रो रोड रोलर को जिला पंचायत के कर्मचारी द्वारा निजी ठेकेदारों को किराया पर दिया गया था. जिसके कारण ग्राम पंचायत को इसका लाभ नहीं मिल सका. कुछ महीने पहले ही जिला प्रशासन ने रोलर मशीन को निजी ठेकेदार को किराए पर दिया. उस दौरान नक्सलियों ने रोड रोलर में आगजनी कर दी. जिसके बाद से अधिकारियों की लापरवाही के चलते रोड रोलर डामर प्लांट के बाहर कबाड़ में तब्दील हो रहा है.
जांच कर उचित कार्रवाई का दिया भरोसा: जिले के ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन रोड रोलर खराब होने के चलते पंचायत को ऊंचे किराए पर मशीन लेना पड़ रहा है. मामले में जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.