नारायणपुर:आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में जवानों ने एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया है. सुरक्षा बल के जवान नारायणपुर जिले के धौड़ाई से राकसनाला की ROP (road opening party) के लिए निकले थे.
नक्सलियों ने प्लांट किया आईईडी, जवानों ने किया डिफ्यूज
सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी राकसनाला के पास मुख्य मार्ग से 60 मीटर अंदर एक जामुन पेड़ के नीचे प्रेशर कुकर बम मिला. सुरक्षा बल के जवानों के साथ गए BDS (Bomb Disposal Squads) की टीम ने सावधानी के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया.
ITBP के जवानों ने दो IED को किया डिफ्यूज
जिले में जारी है नक्सल विरोधी अभियान