छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: धान और मक्का खरीदी के लिए इस तारीख तक पंजीयन कर सकते हैं किसान - नारायणपुर लेटेस्ट न्यूज़

नारायणपुर में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का खरीदी के लिए 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक नवीन किसानों का पंजीयन होगा.

Paddy purchased in Narayanpur
नए किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक

By

Published : Aug 14, 2020, 7:11 PM IST

नारायणपुर:खरीफ विपणन साल 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का विक्रय के लिए किसानों का पंजीकरण और पूर्व से पंजीकृत किसानों के जानकारी का अद्यतीकरण 17 अगस्त (2020) से 31 अक्टूबर (2020) तक किया जाएगा.

पिछले खरीफ साल में जिन किसानों ने पंजीयन नहीं करवाया था, लेकिन इस साल धान के साथ ही मक्का का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के इच्छुक किसानों का तहसीलदार के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा.

दस्तावेज तहसील कार्यालय में जमा करना होगा

नए पंजीयन के लिए किसानों को समिति से आवेदन प्राप्त कर उसे भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन में उल्लेखित भूमि और फसल के रकबे और खसरे का पटवारी राजस्व रिकार्ड और भूईयां के आधार पर सत्यापन पश्चात नवीन किसान का पंजीयन करेंगे.

भूईयां डाटाबेस के आधार पर तैयार कर समिति को देगा

इसी प्रकार बीते साल 2019-20 में पंजीकृत किसान किसी कारण से पंजीयन में संशोधन कराना चाहता है, तो संबंधित समिति के माध्यम से संशोधन करने की व्यवस्था दी जाएगी. इस दौरान पंजीकृत किसान की दर्ज भूमि और फसल रकबे का सत्यापन संबंधित पटवारी की ओर से राजस्व रिकार्ड और भूईयां डाटाबेस के आधार पर तैयार कर समिति को देगा. पटवारी की ओर से सत्यापित अद्यतन सूची के आधार पर समिति में डाटा एंट्री की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details