नारायणपुर:प्रशासनिक उदासिनता का उदाहरण देखना है तो नारायणपुर के ग्राम पंचायत बड़ेजमरी में आप देख सकते हैं. बड़ेजमरी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान की शीट एक महीने पहले आंधी-बारिश में उड़ गई थी. आज हालात यह है कि अबतक दुकान शीट की मरम्मत नहीं हुई है. यहां चावल, शक्कर और गुड़ रखे हुए थे, जो बारिश की वजह से खराब हो गए. शीट नहीं बनने पर सरपंच ने जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र में राशन को रखवा दिया है, लेकिन वहां भी जगह कम होने के कारण पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं आ रहा है. कोरोना काल में इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. सरकार ने कोरोना को देखते हुए दो महीने के राशन देने के आदेश दिया है, लेकिन यहां के ग्रामीणों को एक महीने का ही राशन मिल रहा है.
आज से खूब तपाएंगे सूर्यदेव, नौतपे की शुरुआत के साथ 9 दिनों तक बरसेगी आसमान से आग
ग्रामीणों को दो की जगह एक महीने का मिल रहा राशन
उचित मूल्य दुकान संचालक संजय कचलाम ने बताया कि जगह नहीं होने के कारण मई-जून माह का राशन भी नहीं मंगा पाए हैं. अभी कोरोना काल में सरकार के निर्देश पर 2 माह का राशन वितरण करना है, लेकिन जगह के अभाव के कारण राशन नहीं आया है. एक माह का राशन ही कार्डधारकों को दिया जा रहा है. सरपंच-सचिव से दुकान की शीट मरम्मत करने की कई बार मांग कर चुके हैं. शीट नहीं बनने पर सरपंच ने जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र में राशन को रखवा दिया, लेकिन वहां भी जगह कम होने के कारण पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं आ रहा है. वर्तमान में जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र में अस्थाई तौर पर राशन रखा गया है. वहां की भवन जर्जर स्थित में है. बारिश में छत से पानी टपकता है. भवन छोटा होने कारण राशन रखने में भी दिक्कत हो रही है. जून माह का राशन भी नहीं मंगा पा रहे हैं.
गरियाबंद के बेंदकुरा के जंगल में लगी आग
कलेक्टर से करेंगे शिकायत
बड़ेजम्हरी उचित मूल्य की दुकान मां दंतेश्वरी महिला स्व सहायता समूह के नाम से संचालन किया जा रहा है. समूह की अध्यक्ष रजमती करंगा ने कहा कि राशन दुकान की छत उड़ने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन में राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है. एक माह बीतने के बाद भी ग्राम पंचायत मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है. इससे राशन वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है. जून से बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा. बारिश होने पर दिक्कतें और बढ़ेगी. अगर सचिव सरपंच ध्यान नहीं देंगे तो कलेक्टर से शिकायत करेंगे.