नारायणपुर:आगामी कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके चलते अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखने के लिए पूरे प्रदेश भर में अलग अलग विभागों के कर्मचारी आंदोलनरत हैं. ऐसा ही आंदोलन नगर पालिका नारायणपुर में कार्यरत कर्मचारी भी करते नजर आए. प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन स्थल से रैली निकाल के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने निकले, जिन्हें पुलिस ने आधे रास्ते पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया. मौके पर पहुंचे डिप्टी कलेक्टर ने ज्ञापन लिया और उच्च स्तर पर अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया है.
गंगा जल और मजदूरों के अपमान का आरोप: पहले से तय कार्यक्रम अनुसार बुधवार को नगर पालिका में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपने तीन दिवसीय आंदोलन की समाप्ति कर दी. इस मौके पर प्लेसमेंट कर्मियों ने बाजार स्थल से रैली निकाली, जो नगर का भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पर समाप्त हो गई. महिला प्लेसमेंट कर्मी निर्मला साहू ने भूपेश सरकार पर गंगा जल और मजदूरों के अपमान का आरोप लगाया है.
Narayanpur: स्थाई नौकरी के लिए प्लेसमेंट कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन - सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
नगर पालिका नारायणपुर के प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. प्लेसमेंट कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि, सरकार यदि हमारी मांगें नहीं मानती है, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Narayanpur: आमदई पहाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ जवान, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
यह है कर्मचारियों की प्रमुख मांगें: नारायणपुर में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने, नगरीय निकायों से प्लेसमेंट या ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग की है. इसके अलावा प्लेसमेंट कर्मचारियों का निकायों में समायोजन करने की मांग उठाई गई है. कर्मचारियों को नियमित कर 62 साल तक नौकरी का प्रावधान करने की भी मांग की गई है. बुधवार को तीन दिवसीय हड़ताल का समापन होने के बाद सभी प्लेसमेंट कर्मचारी अब काम पर लौटेंगे.