छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजली और पानी की समस्या को लेकर लोगों ने खोला मोर्चा - छत्तीसगढ़ न्यूज

नारायणपुर के वार्ड क्रमांक 5 के गुडरापारा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. वार्डवासी अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय नगर पालिका दफ्तर पहुंचे हैं. वार्डवासियों ने बताया कि अगर नगर पालिका सीएमओ द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे लोग कलेक्टर से इसकी शिकायत करेंगे.

Villagers opened front regarding electricity and water problem in narayanpur
बिजली और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

By

Published : Feb 2, 2021, 5:05 PM IST

नारायणपुर: नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 के गुडरापारा में रहने वाले लोगों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है. लोग अपनी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय नगर पालिका दफ्तर पहुंचे हैं. सभी समस्याओं के जल्द निराकरण करने की मांग कर रहे हैं.

बिजली और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर से करेंगे शिकायत

वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में बिजली के खंभे तो लग गए हैं, लेकिन किसी खंबे में लाइट की व्यवस्था नहीं है. इसकी वजह से रात होते ही चारों तरफ सड़कों पर अंधेरा छा जाता है. अंधेरे की वजह से वार्ड के आसपास चोरी, चाकूबाजी समेत कई वारदातें भी हो चुकी है. इसके अलावा पूरे गुडरीपारा में सिर्फ दो हैंडपंप है. इसके चलते लोगों को पीने के पानी की समस्या आती है. बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्डवासी काफी परेशान हैं. वार्डवासियों ने बताया कि अगर नगर पालिका सीएमओ द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो कलेक्टर से मामले की शिकायत की जाएगी.

कृषि कानून: 6 फरवरी को छ्त्तीसगढ़ के किसान संगठन भी करेंगे चक्काजाम

इस मामले पर सीएमओ मोबिन अली ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो बुधवार को खुद गुडरापारा जाएंगे और सारी समस्याओं को तत्काल सुलझाने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details