छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में आरक्षण में कटौती का विरोध, सर्व आदिवासी समाज ने की आर्थिक नाकेबंदी - Narayanpur latest news

नेशनल हाइवे नारायणपुर कोंडागांव मार्ग के गढ़बेंगाल चौक पर आज सर्व आदिवासी समाज ने आर्थिक नाकेबंदी कर चक्काजाम किया. चक्काजाम सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक किया गया.जिसमे घंटों आवागमन बाधित रही.अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने पुलिस कैंपों के विरोध वाले बैनर लेकर आंदोलन में लिया हिस्सा. हजारों सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे. protest against cut reservation in Narayanpur

सर्व आदिवासी समाज ने की आर्थिक नाकेबंदी
सर्व आदिवासी समाज ने की आर्थिक नाकेबंदी

By

Published : Nov 15, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 6:44 PM IST

नारायणपुर :अनुसूचित जनजाति समाज के आरक्षण में कटौती को लेकर आदिवासी समाज लगातार आंदोलन की राह पर है.आरक्षण में कटौती को लेकर उदोलित सर्व आदिवासी समाज ने नारायणपुर कोंडागांव नेशनल हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. आदिवासी समाज ने सर्वप्रथम बिरसा मुंडा जी के छाया चित्र पर उनके जयंती पर विशेष पूजा अर्चना कर आन्दोलन की शुरूआत की है. इस आंदोलन के माध्यम से आदिवासी समाज 32% आरक्षण में 12% की कटौती का विरोध किया है. आरक्षण वापस देने की मांगों को रखा है.मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और ज्ञापन सौंपा है. (protest against cut reservation in Narayanpur )

बिरसा मुंडा को किया याद : आर्थिक नाकेबंदी में नारायणपुर जिले के दोनों विकासखंड एवं जिले के समीपवर्ती गांव से पांच हजार से अधिक सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने हिस्सा लिया.सर्व आदिवासी की आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्का जाम के दौरान आदिवासी क्रांतिकारी शहीद बिरसा मुंडा की 148 वीं जयंती पर उनके गौरवशाली इतिहास को स्मरण किया गया. सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों ने बिरसा मुंडा की जीवनी को विस्तार से जानकारी देते हुए योगदान को याद किया.आर्थिक नाकेबंदी में नवीन पुलिस कैंप का भी दिखा विरोध : नारायणपुर में आयोजित सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन में अबूझमाड़ के सैकड़ों ग्रामीण ढोल नगाड़ों की धुन पर अपने हाथों में पारम्परिक हत्यार व नवीन पुलिस कैम्पों के विरोध वाले बैनर लेकर आंदोलन में शिरकत किये हैं.ग्रामीणों ने पुलिस कैंपो से आदिवासी समाज, ग्रामीणों, एवं जल जंगल जमीन को खतरा बताया है और कैम्पो का विरोध किया है. साथ ही आरक्षण कटौती पर भी अपना विरोध जताया है. (economic blockade of sarva aadiwasi samaj)
Last Updated : Nov 15, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details