नारायणपुर: महतारी एंबुलेंस के ड्राइवर और उसके सहयोगी ने गर्भवती महिला को कांवड़ से 2 किलोमीटर पैदल ढोकर गाड़ी तक पहुंचाया. बारिश की वजह से सड़कें दलदल में तब्दील हो गई हैं, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों तक महतारी एंबुलेंस नहीं पहुंची पा रही. हाथीबेड़ा गांव के लोग महिला को कांवर में बैठाकर दो किलोमीटर तक पैदल चले और महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया.
धौड़ाई से 7 किलोमीटर दूर हाथीबेड़ा गांव में गर्भवती महिला राजवती सलाम को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, जिसके बाद समाज सेवी संस्था के सुपरवाइजर पवन देवांगन ने 102 पर कॉल कर इसकी जानकारी दी, लेकिन सड़क खराब होने के कारण महतारी एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद एंबुलेंस के ड्राइवर और उसके साथी ने महिला को कांवड़ में बैठाकर एंबुलेंस तक पहुंचया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए गर्भवती महिला को धौड़ाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
महतारी एंबुलेंस 102 के कर्मचारियों ने ड्यूटी के साथ निभाया मानवता का फर्ज
मरीजों को इलाज मुहैया कराई जा रही