छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देशी फ्रिज पर भी कोरोना का कहर, कुम्हार परिवारों को पेट पालना हुआ मुश्किल - मटके के बिक्री में आई कमी

लॉकडाउन का असर अब कुम्हारों पर भी पड़ता दिख रहा है, कुम्हारों का कहना है कि बर्तन पूरी तरह बनकर तैयार हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण बिक्री नहीं हो रही है. वहीं अब कुम्हार सरकार से मदद की आस लगा रहे हैं.

potter sales decreased
मटके की बिक्री में आई कमी

By

Published : Apr 17, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 4:48 PM IST

नारायणपुर: लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों को भी इसका काफी नुकसान होता दिख रहा है. नारायणपुर में मिट्टी के घड़े बनाने वाले कुम्हारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अप्रैल के महीने में शुरुआती गर्मी के दौरान मटकों की अच्छी खासी बिक्री होती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से बिक्री काफी प्रभावित हुई है.

लॉकडाउन से कुम्हार परेशान

जिले में कुम्हारों का मोहल्ला पूरा तरह सुनसान पड़ा है. ऐसे में साल भर से मटकों की बिक्री का इंतजार कर रहे कुम्हारों के धंधे पर कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है. जिसके कारण कुम्हार परिवारों को पेट पालना मुश्किल हो गया है.

बिक्री पर पड़ रहा है असर

'कुम्हारों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि 'हम लोग साप्ताहिक बाजारों में अपने मटके बेच लेते थे. हर साल अप्रैल महीने की शुरुआत में मटकों की अच्छी खासी बिक्री शुरू हो जाती थी, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है. लॉकडाउन की वजह से बिक्री पर काफी असर पड़ा है. हर साल इस सीजन के लिए दीपावली के बाद से तैयारी शुरू कर देते हैं. लेकिन जब मेहनत का फल मिलने का वक्त आया, तब लॉकडाउन की वजह से समस्या बढ़ गई है.

बर्तन बनकर हैं तैयार

एडका के कुम्हार तुलसीराम का कहना है कि 'मिट्टी के बर्तन तैयार हैं. बस अब लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिर से लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है. इससे तो इस साल व्यापार होना संभव नजर नहीं आ रहा है. जिससे परिवार के भरण-पोषण में बड़ी समस्या पैदा हो रही है. सभी मटका, सुराही का सामान जस का तस रखा हुआ है'.

सरकार से आस

उनका कहना है कि 'अब ऐसे समय में सरकार ही उनके लिए कुछ कर सकती है. गरीबों को खाने के लिए अनाज जरूर मिल रहा है. वहीं उनका ये भी कहना है, साल भर पूरे परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल है. ऐसी स्थिति में सरकार को सहायता करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 19, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details