नारायणपुर:कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ते हालातों के बीच लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण काम-धंधा नहीं चल रहा है. कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. ग्रामीण इलाकों में कई परिवारों के पास राशन भी खत्म हो रहा है. इस अवधि में गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 2 महीने का राशन गरीब परिवारों को मुफ्त में देने की घोषणा की है. लेकिन कोरोना काल के दौरान नारायणपुर के एक पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकान से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है.
डीडी जमा नहीं होने के कारण नहीं पहुंचा राशन
नारायणपुर नगर पालिका के महावीर मंदिर वार्ड क्रमांक 8 और 9 के पीडीएस दुकान में इस बार बैंक में डीडी जमा नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से राशन नहीं पहुंच पाया है. जिससे वार्ड के सैकड़ों लोगों को इस माह का राशन नहीं मिलने से मुश्किलें बढ़ गई है. कई परिवारों के पास राशन खत्म हो गया है. 10 दिनों से राशन कार्ड धारक परिवार राशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधायक ने ग्रामीणों का जाना हालचाल, राशन वितरण की ली जानकारी
महावीर मंदिर वार्ड के राशन कार्ड धारियों का कहना है कि लॉकडाउन में पहले से ही उनकी हालत खराब है. ऐसे में अब उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक महीने की एक तारीख से राशन वितरण किया जाता है. लेकिन इस महीने अब तक राशन का वितरण नहीं हुआ है.