नारायणपुर:जिले में गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले पुलिस ने भरण्डा के जंगल में नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा किया था. जिसके बाद मुठभेड़ को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पीड़ित परिवार के पुलिस के दावे को सिरे से खारिज करने के बाद कथित मुठभेड़ को लेकर भाजपा सामने आ गई है. भरांडा मुठभेड़ के एक सप्ताह बाद पुलिस के सुर बदल से गए हैं. मामले में आईजी ने कहा कि क्रॉस फायरिंग में ग्रामीण की मौत हुई है.
ग्रामीण के विरोध के बाद यू टर्न
नारायणपुर में गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले पुलिस ने भरण्डा के जंगल में नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा किया था. जिसके बाद मुठभेड़ को लेकर सवाल उठने लगे. पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस के दावे को सिरे से खारिज करने के बाद कथित मुठभेड़ को लेकर भाजपा सामने आ गई है. सोमवार को भाजपा की टीम पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीणों का बयान दर्ज कर लौटी है.
बस्तर आईजी ने मीडिया को दी जानकारी
इस बीच बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने एसपी कार्यालय में मीडिया को बताया कि घटना के दिन मृतक अपने साथियों के साथ शिकार करने जंगल गया हुआ था. शिकार करते हुए वो पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग रेंज में आ गया. इस दौरान मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग के दौरान युवक की मौत हो गई. आईजी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से मृतक मानूराम नुरेटी के परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी.
मालूम हो कि मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा किया था. वहीं मारे गए कथित नक्सली के परिजनों ने उसके नक्सली संगठन से जुड़े होने से इंकार करते हुए उसे किसान बताया है. जिसके एक सप्ताह बाद पुलिस अपने दावे में से पलटती नजर आ रही है. इधर भाजपा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में मिलावटखोरों पर कब कसेगा शिकंजा, मिलावट रोकने में खाद्य एवं औषधि विभाग नाकाम