छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर : नक्सलगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटेगा ये अभियान - पुलिस

पुलिस ने ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए अबूझमाड़ के गांवों में जाकर गांव वालों के साथ पौधरोपण किया है.

नक्सलगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटेगा ये अभियान

By

Published : Jul 14, 2019, 9:07 PM IST

नारायणपुर :जिला पुलिस ने ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच की दूरी को कम करने के लिए एक नेक पहल की है, जिसके तहत पुलिस जवान अबूझमाड़ के गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ पौधरोपण करेंगे.

नक्सलगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटेगा ये अभियान

इस अभियान के तहत पुलिस अबूझमाड़ के 100 से ज्यादा गांवों में लोगों के बीच जाएगी और उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ पौधरोपण करेगी. पुलिस ने 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

पुलिस ने पौधारोपण को अभियान छेड़ा
इस अभियान के पीछे पुलिस का मानना है कि, 'पुलिस फोर्स आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है, लेकिन ग्रामीणों में पुलिसकर्मियों को लेकर डर बना रहता है. इस डर को दूर करने के लिए पुलिस ने ये अभियान छेड़ा है. इससे पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी कम होगी. साथ ही पौधरोपण से पर्यावरण को भी लाभ होगा.

आम, जामुन अमरूद आंवला, कटहल जैसे पौधे रहेंगे शामिल
पौधारोपण में आम, जामुन, अमरूद, आंवला, कटहल, करंज, अशोक जैसे कई पौधों का रोपण किया जा रहा है, जो कि लोगों को छांव देने के साथ-साथ लोगों की जरूरतों को भी पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details