छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान रायपुर रेफर - मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान घायल

नारायणपुर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है. मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान घायल हुआ है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़
पुलिस-नक्सली मुठभेड़

By

Published : Dec 28, 2019, 5:44 PM IST

नारायणपुर: जिले के कडेनार में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. एक घंटे से अधिक समय तक चली गोलीबारी में डीआरजी का जवान सियाराम दुग्गा घायल हुए हैं, जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

बता दें कि कडेनार इलाके में डीआरजी के जवान नक्सल गस्त पर रवाना हुए थे. इस दौरान घने जंगलो के बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जब तक जवान संभल पाते तब तक आरक्षक सियाराम दुग्गा को गोली लग चुकी थी.

इसके बाद जवानों की टुकड़ी ने नक्सलियों से मोर्चा संभाला, तो दूसरी टुकड़ी ने घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर भेजा.
मामले में एसपी मोहित गर्ग ने फोन पर जानकारी दी है कि मुठभेड़ काफी देर तक चली है. इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. नक्सलियों को इस मुठभेड़ में कितना नुकसान हुआ है, इसका खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details