नारायणपुर: Police Naxalite encounter in Narayanpur बस्तर के नारायणपुर जिले में रविवार सुबह को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना ओरक्षा थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी ( डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान एरिया डोमिनेशन पर थे. सुबह के आठ बजे जवानों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी. इस बीच गुदाड़ी नाले के पास सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट होने के तुरंत बाद नक्सलियों ने जवानों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग का जवानों ने भी करारा जवाब दिया. जवानों की फायरिंग से नक्सली भागने पर मजबूर हो गए.Naxalites firing on jawans after ID blast
नारायणपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, जवानों की फायरिंग से भागे नक्सली - नारायणपुर में रविवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़
Police Naxalite encounter in Narayanpur नारायणपुर में रविवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया. जवानों ने भी मजबूती से नक्सलियों को जवाब दिया. जवाबी फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए. पूरी घटना ओरक्षा थाना क्षेत्र की है.Naxalites firing on jawans after ID blast
नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा का बयान: इस घटना का पुष्टि नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की है. उन्होंने बताया कि यह घटना नारायणपुर के ओरक्षा क्षेत्र के गुदाड़ी गांव की है. नक्सलियों की आईईडी विस्फोट और फायरिंग का हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जिसके बाद नक्सली भाग गए. मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया. इलाके में सर्चिंग हुई. जवानों को प्रेशर कुकर और तार के टुकड़े मिले. जिसका इस्तेमाल आईईडी विस्फोट के लिए किया जाता है."