Police Naxalite Encounter In Narayanpur: नारायणपुर के ओरक्षा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी - ओरक्षा के भटबेड़ा
Police Naxalite Encounter In Narayanpur बस्तर संभाग के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है. नारायणपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.Encounter In Narayanpur Orchha
नारायणपुर के ओरक्षा में पुलिस नक्सली मुठभेड़
By
Published : Aug 21, 2023, 5:58 PM IST
|
Updated : Aug 21, 2023, 6:12 PM IST
नारायणपुर के एडिशनल एसपी का बयान
नारायणपुर: सोमवार को ओरक्षा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया है. ओरक्षा के भटबेड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह झड़प सुबह 9 बजे हुई.
सर्चिंग के दौरान हुआ एनकाउंटर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों को ओरक्षा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली. उसके बाद खुफिया एजेंसी पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया.
"मुठभेड़ के बाद सर्चिंग की गई. इसमें एक वर्दीदारी नक्सली का शव मिला. 12 बोर और 315 बोर दोनों को मिलाकर दो रायफल मिले हैं .मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं.डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवान एरिया में सर्चिंग कर रहे हैं. "- निखिल राखेचा, एडिशनल एसपी, नारायणपुर
नक्सली कमांडर मल्लेश और विमला की सूचना मिली थी: पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली कमांडर मल्लेश और विमला मौजूद हैं. इसके अलावा ये भी इनपुट मिला था कि इंद्रावती कमेटी से जुड़े नक्सली भी इलाके में है. जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम भटबेड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे वहां दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. उसके बाद सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव मिला. घटनास्थल से पुलिस को एक 315 बोर की रायफल और 12 बोर की रायफल मिली है.
मृत नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. आस पास के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है. पुलिस का कहना है कि इलाके में सर्चिंग पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.