नारायणपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नारायणपुर में जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया. लॉकडाउन के पहले दिनपुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की गई.
नारायणपुर में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर के सभी मार्गों में पुलिस ने व्हीकल फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में जिला एसपी मोहित गर्ग, पुलिस और यातायात विभाग के सभी अधिकारी, थाना स्टाफ फ्लैग मार्च में मौजूद रहे.
नारायणपुर जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
एक हफ्ते का लगाया गया है लॉकडाउन
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. नियमों का पालन कराने के लिए नगर के सभी मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों से घरों रहने की अपील की गई.
सख्त पाबंदियां लागू
लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. इस दौरान मेडिकल दुकानों को भी निर्धारित समय पर ही खोलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्टयन स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.
राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडे ने गीत गाकर कोरोना संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाया
चेक प्वांइट बनाकर चेकिंग जारी
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों में चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां कोरोना टेस्ट किया जाएगा. जिले में लॉकडाउन के दौरान बिना अधिकृत और बिना कोई वजह के घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
नियमों का पालन करने की अपील-
- वर्तमान में पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
- लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.
- जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी.
- इमरजेंसी सेवाओं में मेडिकल सेवाएं और दूध पार्लर खुले रहेंगे.
- हॉकर समाचार पत्रों का वितरण सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक कर सकेंगे.
- एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी टेलिफोनिक या ऑनलाइन आर्डर लेंगे.
- ग्राहकों को सिलेंडर की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों के लिए पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.