छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर के किहकाड़ IED ब्लास्ट में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार - कई वारदातों में शामिल थे गिरफ्तार नक्सली

नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने किहकाड़ IED ब्लास्ट में शामिल 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया था.

police-arrested-four-naxalites-in-narayanpur
नारायणपुर में पुलिस ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 8:36 PM IST

नारायणपुर:जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने किहकाड़ IED ब्लास्ट में शामिल 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया था.

नारायणपुर में किहकाड़ IED ब्लास्ट में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

DRG, जिला बल, CAF, STF, ITBP लगातार अभियान चला रही है. शनिवार को DRG जवान नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम मुरहापदर की ओर रवाना हुए थे. नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान मुरहापदर में पुलिस पार्टी को देखकर 3 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे, जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया. तीन नक्सली कोसाराम ध्रुव मुरहापदर जनताना सरकार अध्यक्ष, सोमड़ुराम उर्फ सोमारू पोयाम भट्बेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष, बुधुराम उसेण्डी, कुदंला जनताना सरकार उपाध्यक्ष हैं. गिरफ्तार तीनों नक्सलियों ने बताया कि 5 मार्च को कोहकामेटा-हिककाड़ के मध्य तालाब पास IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे.

कांकेर के कामतेड़ा कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, ग्रेनेड नहीं फटने से साजिश नाकाम

बलास्ट में शामिल चौथे नक्सली की गिरफ्तारी रविवार को हुई. थाना सोनपुर से जिला बल और ITBP की संयुक्त टीम सोनपुर में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी, चेकिंग के दौरान फागु उर्फ राजू कुमेटी गुजर रहा था. जांच के दौरान झोले में बिजली वायर, 10 बैटरी सेल मिला.

IED ब्लास्ट मेंं शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

ASP नीरज चंद्राकर ने बताया कि कोहकामेटा इलाके से पुलिस ने IED बलास्ट में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details