नारायणपुर: जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के बाजार स्थल में नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 15 किलो का पाइप IED लगाया था. इस आईईडी को पुलिस और 29वीं बटालियन बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से बरामद कर डिफ्यूज किया है. नक्सलियों द्वारा लगाये गये लगभग 15 किलो वजनी रिमोट आईईडी (पाइप बम) को सुरक्षित तरीके से बरामद कर डिफ्यूज कर दिया (Pipe bomb IED recovered in Narayanpur) गया.
नारायणपुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15 किलो का पाइप आईईडी बरामद - Pipe bomb IED recovered in Narayanpur
नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के बाजार स्थल में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. सुरक्षाबल के जवानों ने 15 किलो का पाइप आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज (Pipe bomb IED recovered in Narayanpur) कर दिया.
यह भी पढ़ें:नारायणपुर में नक्सलियों 3 वाहनों को किया आग के हवाले, मजदूरों को दी चेतावनी
इस तरह किया गया नष्ट: बता दें कि थाना ओरछा के नजदीक बाजार स्थल में नक्सलियों ने पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगभग 15 किलो वजनी रिमोट आईईडी (पाइप बम) प्लांट किया था, जिसे जवानों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से रिमोट आईईडी को सर्च कर इसकी सूचना सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर को दी. पुलिस अधीक्षक ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नारायणपुर पुलिस और 29वीं बटालियन आईटीबीपी के बीडीएस टीम को रवाना किया. संयुक्त बीडीएस टीम ने कार्रवाई करते हुए रिमोट आईईडी (पाइप बम) को रिकवर कर नष्ट कर दिया. इस तरह नक्सलियों की चाल कामयाब नहीं हो सकी.