छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Narayanpur: सिंगोडीतराई में घटिया सड़क निर्माण के आरोप, वार्डवासी करेंगे कलेक्टर से शिकायत - नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप

नगर पालिका नारायणपुर के वार्ड नंबर 5 सिंगोडीतराई में दो दिन पहले बनी डामर सड़क को लेकर वार्डवासियों में जबरदस्त गुस्सा है. वार्डवासियों का आरोप है कि, इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर खराब सड़क बनाई गई. जो अभी से उखड़ती नजर आ रही. वहीं कई जगहों पर उखड़ी सड़क को दबाने के लिए ठेकेदार ने रेत बिछा दी है.people of Narayanpur

people of Narayanpur
सिंगोडीतराई में घटिया सड़क निर्माण

By

Published : Apr 16, 2023, 12:01 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 9:16 AM IST

सिंगोडीतराई में घटिया सड़क निर्माण

नारायणपुर: सिंगोडीतराई में दो दिन पहले बनी डामर सड़क उखड़ने लगी है. इसे लेकर वार्डवासियों में जबरदस्त गुस्सा है. आरोप है कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई, जिससे सड़क कई जगह से उखड़ रही है. कमी छिपाने के लिए सड़क पर रेत बिछा दिया गया. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष और नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने मोर्चा खोला है. उन्होंने, नगर पालिका के वार्डों में घटिया सड़क निर्माण करने की बात कही है. सीधे प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है.

नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने कहा कि "जब से प्रदेश सरकार सत्ता में आई है, तब से वह भ्रष्टाचार के नये-नये तरीकों की खोज कर रही है. ये वही नारायणपुर है. जहां मुख्यमंत्री के आने से पहले एक दिन में गोभी उगाने के कारनामे से लेकर धान की बोरियों में रेत मिलाने का काम होता है. दोषियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती, जिससे उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें- खराब सड़क के कारण ट्रक हुई दुर्घटना का शिकार

अधिकतर वार्डों में चल रहा है सड़क बनाने का काम:नगर पालिका नारायणपुर के अधिकांश वार्डो में इन दिनों डामर से सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है. जैकी कश्यप के साथ लोग, सिंगोडीतराई वार्ड में डामर बिछाई का काम देखने सड़क पर पहुंचे. देखा तो वहां उंगलियों के बल से ही सड़क उखड़ रही है. ऐसा लग रहा है डामर की सड़क में डामर की जगह जली हुई आइल या काला कलर का उपयोग किया गया है, ताकि सड़क डामरीकृत सड़क जैसा दिखे. घटिया सड़क निर्माण को दबाने के लिए ठेकेदार ने सड़क पर रेत बिछा दिया है. घटिया सड़क निर्माण का वार्ड वासियों ने विरोध किया और सोमवार को कलेक्टर से मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की बात कही है.

Last Updated : Apr 16, 2023, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details