नारायणपुर: सिंगोडीतराई में दो दिन पहले बनी डामर सड़क उखड़ने लगी है. इसे लेकर वार्डवासियों में जबरदस्त गुस्सा है. आरोप है कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई, जिससे सड़क कई जगह से उखड़ रही है. कमी छिपाने के लिए सड़क पर रेत बिछा दिया गया. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष और नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने मोर्चा खोला है. उन्होंने, नगर पालिका के वार्डों में घटिया सड़क निर्माण करने की बात कही है. सीधे प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है.
नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने कहा कि "जब से प्रदेश सरकार सत्ता में आई है, तब से वह भ्रष्टाचार के नये-नये तरीकों की खोज कर रही है. ये वही नारायणपुर है. जहां मुख्यमंत्री के आने से पहले एक दिन में गोभी उगाने के कारनामे से लेकर धान की बोरियों में रेत मिलाने का काम होता है. दोषियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती, जिससे उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं."