नारायणपुर:राज्य के अंदर और अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए अब ई-पास की अनिवार्यता छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से खत्म कर दी गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वैच्छिक रूप से ई-पास का उपयोग किया जाएगा. ताकि ट्रेवल हिस्ट्री का रिकार्ड उपलब्ध हो सके. साथ ही संभावित मरीजों की समय पर पहचान की जा सके.
ई-पास लेकर नहीं आने वाले लोगों का जिले के प्रवेश द्वार पर बनाए गए चेक पोस्ट पर जांच की जाएगी. इसके साथ ही उनका नाम और मोबाइल नंबर लिया जाएगा, ताकि क्वॉरेंटाइन करने और कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में आसानी हो. इसके लिए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अधिकारियों से चेक पोस्टों को ज्यादा दुरुस्त करने और नियिमत जांच करने को कहा है.
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले के ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि और लोगों से अपील की है कि, वे गांव और आस-पास में आने वालों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए, ताकि कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जा सके. कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कोरोना की जांच में तेजी लाएं. कलेक्टर ने बताया कि अभी जिले में टेस्टिंग किट की कमी नहीं है. इसलिए जरूरत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा टेस्ट की जाए.