छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ में 8 फरवरी को होगा पीस हाॅफ मैराथन, सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ - CM Bhupesh Baghel

अबूझमाड़ में 8 फरवरी को पीस हॉफ मैराथन दौड़ 2020 होने जा रहा है. इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. मौके पर छत्तीसगढ़ कैबिनेट के मंत्री, सांसद, विधायक के साथ कांग्रेस के तमाम नेता कार्यकर्त भी मौजूद रहेंगे.

Peace Half Marathon
पीस हाॅफ मैराथन

By

Published : Feb 4, 2020, 8:22 AM IST

नारायणपुर: जिला प्रशासन नारायणपुर की पहल पर अबूझमाड़ में अन्तर्राष्ट्रीय पीस हॉफ मैराथन दौड़ 2020 का आयोजन किया जा रहा है. 8 फरवरी को इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. हॉफ मैराथन का आयोजन आदिम संस्कृति की संरक्षण स्थली अबूझमाड़ के विकास, शांति और इस क्षेत्र को विश्व स्तर पर एक सकारात्मक पहचान दिलाने के लिए किया जा रहा है.

पीस हॉफ मैराथन दौड़ 2020 के शुभारंभ कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नारायणपुर प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, बस्तर सांसद दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के साथ नारायणपुर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी भी शामिल होंगी.

साढ़े 4 घंटे में पूरी करनी होगी दौड़
पीस हॉफ मैराथन का शुभांरभ जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल खेल मैदान में सुबह 6:30 बजे किया जाएगा. लगभग 21 किलोमीटर का हॉफ मैराथन का सामापन विकासखंड ओरछा के बासिंग गांव में सुबह 10:30 बजे किया जाएगा. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा.

5 हजार धावकों ने लिया था हिस्सा
2019 में अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन का आयोजन की शुरुआत की गई थी. इसमें भारत समेत अन्य देश के लगभग 5 हजार धावकों ने हिस्सा लिया है. पहले प्रतियोगिता में केन्या के धावक भोजेश और महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की डिपल सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया था.

12 हजार धावक हो सकते हैं शामिल
2020 के आयोजन में देश-विदेश के लगभग 9 हजार धावक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. कार्यक्रम के दिन तक लगभग 12 हजार धावकों के रजिस्ट्रेशन होने की संभावना है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फलेक्स, पोस्टर, सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यह दौड़ आदिवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने का एक प्रयास है, जिससे अबूझमाड़ के आदिवासी जनजाति वर्ग का देश-विदेश के लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details