नारायणपुर:नक्सली हमले में घायल हुए जवानों से मिलने पीसीसी चीफ (प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष) मोहन मरकाम पहुंचे हैं. उनके साथ ही नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं. जिला अस्पताल नारायणपुर में 12 घायल जवानों का इलाज चल रहा है. PCC (pradesh congress committee) चीफ ने नारायणपुर जिला अस्पताल में घायल जवानों का हाल-चाल जाना है. मोहन मरकाम ने जवानों को फल वितरण किया है. साथ ही जल्द स्वस्थ की कामना की है.
घायल जवानों से मिले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
नक्सली हमले में 5 जवान शहीद
नक्सलियों ने मंगलवार को कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों की प्लांट की गई IED की चपेट में जवानों से भरी बस आ गई. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए. करीब 19 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. 7 गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है. एक निजी अस्पताल में इन जवानों का इलाज किया जा रहा है.
नमन: अपने 'चिराग' को श्रद्धांजलि देते वक्त बिलख पड़ा परिवार
शहीदों को दी गई श्रद्धांजली
नारायणपुर के पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जनप्रतिनिधियों, पुलिस अफसरों ने अपने साथियों की अंतिम विदाई दी. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी शहीदों को अंतिम सलामी दी.