छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: खराब डाक सेवा से ग्रामीणों में गुस्सा - छत्तीसगढ़ न्यूज

नारायणपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम उड़ीदगांव और बोरावण्ड के पोस्ट ऑफिस में डाकिया गायब रहता है. इसके कारण ग्रामीणों को शासन-प्रशासन और डाक विभाग की सुविधाएं उचित समय पर नहीं मिल रही है.

Outrage among villagers due to poor postal service in narayanpur
खराब डाक सेवा के चलते ग्रामीणों में गुस्सा

By

Published : Jan 29, 2021, 8:04 PM IST

नारायणपुर: जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम उड़ीदगांव और बोरावण्ड के पोस्ट ऑफिस में डाकिया हर वक्त नदारद रहता है. इसकी वजह से ग्रामीणों को शासन-प्रशासन और डाक विभाग की सुविधाएं उचित समय पर नहीं मिल रही है. उड़ीदगांव और बोरावण्ड के पोस्ट ऑफिस में डाकिया के पद पर पदस्थ हरीश साहू के आए दिन ड्यूटी से नदारद होने की सूचना मिलती है. इसे लेकर ग्रामीणों में पोस्ट मैन के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

खराब डाक सेवा के चलते ग्रामीणों में गुस्सा

ईटीवी भारत के पड़ताल किए जाने पर डाकिया अपने कार्यालय में मौजूद नहीं था. आस-पास के लोगों से पूछने पर पता चला कि डाकिया पिछले कई दिनों से काम पर नहीं आया है. हालात ये है कि ग्रामीणों को डाक कर्मचारी का नाम तक नहीं मालूम है.

शासकीय योजनाओं से ग्रामीण वंचित

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. गांव में अब तक एक भी सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोला गया है. ग्राम पंचायत बोरावड के सरपंच नरसु राम सलाम ने बताया कि डाकिया के ढुलमुल रवैये की वजह से ग्रामीणों को शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.

नारायणपुर: जिला सेनानी पर नगर सैनिकों का आरोप

इस मामले में डाक संभागीय निरीक्षक रवि साहू ने कहा कि अगर कोई ग्रामीण या संस्थान लिखित रूप से शिकायत करता है तो विभागीय जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details