नारायणपुर: जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम उड़ीदगांव और बोरावण्ड के पोस्ट ऑफिस में डाकिया हर वक्त नदारद रहता है. इसकी वजह से ग्रामीणों को शासन-प्रशासन और डाक विभाग की सुविधाएं उचित समय पर नहीं मिल रही है. उड़ीदगांव और बोरावण्ड के पोस्ट ऑफिस में डाकिया के पद पर पदस्थ हरीश साहू के आए दिन ड्यूटी से नदारद होने की सूचना मिलती है. इसे लेकर ग्रामीणों में पोस्ट मैन के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ईटीवी भारत के पड़ताल किए जाने पर डाकिया अपने कार्यालय में मौजूद नहीं था. आस-पास के लोगों से पूछने पर पता चला कि डाकिया पिछले कई दिनों से काम पर नहीं आया है. हालात ये है कि ग्रामीणों को डाक कर्मचारी का नाम तक नहीं मालूम है.
शासकीय योजनाओं से ग्रामीण वंचित