नारायणपुर :पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान अबूझमाड़ के जंगल में घायल हुए दो जवानों में से एक जवान शहीद हो गया है. घायल जवानों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर पहुंचा था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते लैंड नहीं हो सका.
नारायणपुर : मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, खराब मौसम के कारण लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर - पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान शहीद हो गया है. खराब मौसम के कारण जवान को अस्पताल ले जाने आया हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया था.
मुठभेड़ में घायल जवान शहीद
दरअसल, शनिवार को अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था, हालांकि एनकाउंटर के दौरान दो जवान भी घायल हो गए थे, जिनमें से एक ही हालत गंभीर थी.
घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर हेलीकॉप्टर भी पहुंचा, लेकिन मौसम खराब होने के चलते लैंड नहीं हो पाया. जवान 18 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा, लेकिन आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गया.
Last Updated : Aug 25, 2019, 8:36 AM IST