नारायणपुर : NSUI District President Vijay Salam आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने सदस्यता अभियान शुरु किया है. नारायणपुर में भी यह सदस्यता अभियान जोर शोर से जारी है. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विजय सलाम ने बताया कि '' नारायणपुर जिले में दो हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है.आगामी समय में चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई से जोड़ कर कांग्रेस सरकार की योजना को घर घर तक पहुंचाना है. ''nsui started membership campaign in narayanpur.
दो हजार से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य :एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजय सलाम (NSUI District President Vijay Salam) ने बताया कि ''पूरे प्रदेश में एनएसयूआई सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. जिले में दो हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है.इस लक्ष्य को छात्र संगठन पूरा करके कांग्रेस की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाकर भूपेश सरकार की सफलता की कहानी बताएगा.'' ताकि मिशन 2023 की जंग में कांग्रेस सरकार को जीत मिल सके.narayanpur latest news