छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में नक्सलियों ने JCB को आग लगाई - नक्सली

नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नक्सली किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों ने JCB को आग लगा दिया और 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया.

naxalites-set-fire-to-jcb-in-narayanpur
नक्सलियों का आतंक

By

Published : Apr 25, 2021, 8:58 AM IST

नारायणपुर:पूर्व बस्तर डिविजन क्षेत्र के नक्सलियों ने छोटेडोंगर इलाके में वन विभाग की तरफ से कराए जा रहे नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना के काम में लगी JCB को आग के हवाले कर दिया है. नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे फेंककर 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान भी किया है.

JCB को आग लगाया

JCB को लगाई आग

दरअसल जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना इलाके में मढोनार मार्ग पर थाना से करीब 4 किलोमीटर दूर नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना का काम करवाया जा रहा है. छोटेडोंगर के रहने वाले मुकेश डे की JCB गड्ढा खोदने का काम कर रही थी. इसी दौरान 20 से 25 नक्सली मौके पर पहुंचे और ऑपरेटर को नीचे उतारकर चले जाने को कहा. दहशत के चलते ऑपरेटर घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद नक्सलियों ने JCB से डीजल निकालकर मशीन पर छिड़का और उसमें आग लगा दी. इस दौरान पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी जे माओवादियों घटना स्थल पर पर्चें भी फेंके हैं. इसमें उन्होंने ऑपरेशन प्रहार के विरोध में 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है.

प्रहार के खिलाफ भारत बंद का आह्वान

कांकेर में बीएसएफ कैंप पर नक्सलियों का हमला, दोनों ओर से हुई फायरिंग

नक्सलियों का तांडव जारी

इससे पहले शनिवार को ही सोनपुर – बेचा मार्ग में नक्सलियों ने पेड़ के नीचे IED प्लांट किया था जो अपने आप फट गया. जिसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया. नक्सली आए दिन इस मार्ग पर अपनी दहशत फैलाने के लिए ऐसे ही कामों को अंजाम देते रहते हैं.

26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान

तीन दिन पहले भी किया था IED ब्लास्ट

3 दिन पहले भी बासिंग थाना अंतर्गत कुंदला के पास नक्सलियों ने एक IED प्लांट किया था. जिसकी चपेट में आने से सुरक्षा बलों का एक जवान घायल हो गया जबकि एक बेजुबान गाय की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details