नारायणपुर:नारायणपुर के ओरछा के गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और दो ट्रैक्टर (Naxalites set fire to JCB and tractor in Narayanpur) को आग के हवाले कर दिया. सड़क मरम्मत कार्य में वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा था. ग्राम पंचायत की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा था. ओरछा मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आगजनी की पुष्टि नारायणपुर पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कर दी है. इस घटना के बाद सुरक्षाबल और पुलिस हरकत में है. नक्सलियों की आगजनी के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. सड़क निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है. सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप है.
सोमवार को एक तरफ पुलिस महकमे में बस्तर IG सुंदरराज पी के नारायणपुर दौर को लेकर व्यस्थता का माहौल था. तो वहीं ओरछा विकासखंड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम गूदाड़ी में नक्सलियों के उत्पात से अफरा-तफरी मची हुई थी. गूदाडी में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. निर्माण कार्य में ट्रैक्टर समेत JCB गाड़ियां लगी हुई थी. इसी बीच जंगल की तरफ से ग्रामीण वेशभूषा में मांड डिवीजन के नक्सली पहुंचे. उन्होंने पहले काम रुकवाया और डीजल टैंक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. नक्सलियों ने 1 जेसीबी मशीन सहित 2 ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. लगभग 50 से ज्यादा हथियार बंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल है और आवाजाही बाधित है.
यह भी पढ़ेंःलोन वर्राटू अभियान के तहत मिलिशिया सदस्यों ने एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण
पिछले महीने 27 नवम्बर को जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम करमारी में नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया था. नक्सली इन दिनों अबूझमाड़ के क्षेत्रों में विकास के काम में बाधा पहुंचाने की दृष्टि से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. विकासकार्यों में लगे वाहनों में आगजनी की घटनाओं से काम में लगे ठेकेदार ओर स्थानीय लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है.